Latest Posts

फोक मीडिया के माध्यम से चलाया जाएगा आपदा प्रबन्धन जागरूकता अभियान

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आज यहां फोक मीडिया दलों की एक कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए निदेशक एवं विशेष सचिव (राजस्व) डी.सी. राणा ने आपदा के संबंध में लोगों को फोक मीडिया के माध्यम से जागरूक करने को एक सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि आपदा के समय जागरूक व्यक्ति ही जीवन को सुरक्षित कर सकता है इसलिए फोक मीडिया दलों के माध्यम से प्रत्येक उप मण्डल में कम से कम दो कार्यक्रम प्रस्तुत करवा कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह जागरूकता अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा।
कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन डाॅ. हेमन्त व नवनीत यादव ने आपदा से पूर्व, आपदा के दौरान व आपदा के बाद बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की ओर से लोक संपर्क अधिकारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा प्रचार हेतु आवश्यक दस्तावेज भी आवंटित किए जिससे की फोक मीडिया दलों द्वारा सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके तथा आम जनता योजनाओं का लाभ उठा सके।

Leave a Reply