मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के समक्ष आज यहां सराज एग्रो प्राईवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने घरेलू और औद्योगिक कचरे के उचित प्रबंधन सम्बन्धी प्रस्तुति दी।
कम्पनी ने पानी के शुद्धिकरण इकाई पर भी प्रस्तुति दी।
मुख्यमंत्री ने इस प्रस्तुति में रूचि दिखाते हुए कहा कि राज्य सरकार सोलन जिला के बद्दी औद्योगिक क्षेत्र तथा जिला कांगड़ा में इस तरह के कचरा प्रबंधन संयंत्रों को प्रायोगिक तौर पर स्थापित करने पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन दोनों पायलट प्रोजेक्टों की सफलता को देखकर राज्य के अन्य भागों में भी इस तरह के संयंत्र लगाने के बारे विचार करेगी।
इस अवसर पर मुख्य सचिव डाॅ. श्रीकांत बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, प्रधान सचिव जे.सी. शर्मा, शहरी विकास सचिव सी. पालरासू, विशेष सचिव आदित्य नेगी तथा डी.सी. राणा भी उपस्थित थे।