Latest Posts

बर्फबारी को लेकर अलर्ट , तैयारियो ने जुटा जिला प्रशासन, जिला उपायुक्त ने सभी विभागों को सतर्क रहने के दिये निर्देश,

 

बर्फबारी को लेकर अलर्ट , तैयारियो ने जुटा जिला प्रशासन, जिला उपायुक्त ने सभी विभागों को सतर्क रहने के दिये निर्देश,

शिमला। हिमाचल में 19 जनवरी से प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शिमला जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है और सभी विभागों को बर्फबारी से निपटने के लिए तैयारिया करने के निर्देश जारी किये है शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी ने लोकनिर्माण को जिला के ऊपरी क्षेत्रो में बर्फ हटाने के लिए मशीनरी की व्यवस्था करने को कहा है। साथ ही बिजली विभाग ओर जल शक्ति विभाग को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए है।
उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा मौसम विभाग ने 19 जनवरी से मौसम खराब रहने की आशंका जताई है और 22 जनवरी से शिमला शहर के साथ ऊपरी क्षेत्रो में भारी बर्फबारी की सम्भवना जताई है ऐसे में बर्फबारी से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है और बर्फबारी से निपटने के लिए सभी तैयारियां करने को कहा गया है। खास कर लोकनिर्माण विभाग को मशीनरी की व्यवस्था करने को कहा है। यदि ज्यादा बर्फ़ गिरती है तो सड़को से समय रहते बर्फ़ हटाई जा सके। इसके अलावा बिजली विभाग ओर जल शक्ति विभाग को भी बिजली ओर पानी की व्यवस्था सुचारू रखने को कहा गया है।