आम आदमी पार्टी ने हरजोत बैंस को बनाया हिमाचल का प्रभारी
बैंस के संगठनात्मक तजुर्बे का हिमाचल AAP को मिलेगा लाभ- सुरजीत ठाकुर
आम आदमी पार्टी में हिमाचल प्रदेश में हरजोत बैंस को हिमाचल का प्रभारी बनाया है. बैंस मौजूदा वक्त में पंजाब सरकार में शिक्षा मंत्री के पद पर सेवाएं दे रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के चुनावी रण में तीसरे विकल्प के तौर पर उभर रही आम आदमी पार्टी को मजबूती देने का काम करेंगे. हिमाचल आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने हरजोत बैंस को प्रभारी बनाए जाने का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि वे संगठनात्मक अनुभव वाले व्यक्ति हैं. इसका लाभ आम आदमी पार्टी को प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिलेगा.
हिमाचल आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि हुए मौजूदा वक्त में जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रभारी के तौर पर भी काम कर रहे हैं. साल 2014 में पंजाब लोकसभा चुनाव में बैंस की आम आदमी पार्टी को 4 सीटें जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका रही. साथ ही साल 2017 और साल 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में भी हरजोत बैंस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सुरजीत ठाकुर ने कहा कि वह एक युवा चेहरा हैं और उनके संगठनात्मक तजुर्बे का हिमाचल आम आदमी पार्टी को सीधा लाभ मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी तैयार है. जल्दी आम आदमी पार्टी शेष प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी.