Latest Posts

भरमौर भाजपा में अनुशासनहीनता! टिकट की घोषणा से पहले ही अनिल ढकोग ने किया प्रचार शुरू

भरमौर भाजपा में अनुशासनहीनता! टिकट की घोषणा से पहले ही अनिल ढकोग ने किया प्रचार शुरू

भरमौर/चंबा: देश भर में सबसे अनुशासनात्मक माने जाने वाले भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता जमकर पार्टी के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए आ रहे हैं. जिला चंबा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनिल ढकोग ने सार्वजनिक स्थानों पर अपने पोस्टर लगवाना शुरू कर दिए हैं. अनिल ढकोग वार्ड नंबर 4 से जिला परिषद सदस्य भी हैं.

दिलचस्प बात यह भी है कि भरमौर में जियालाल भारतीय जनता पार्टी के ही विधायक हैं. लेकिन अनिल ने अपने ही विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और युवा नेता ने पार्टी सिंबल के साथ मिशन 2022 के लिए रिवाज बदलने का दावा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, हिमाचल भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर को पोस्टर में जगह दी है.सोशल मीडया के साथ ही क्षेत्र में प्रचार शुरू कर दिया है।जगह जगह पोस्टर लगाए जा रहे है। हालांकि भाजपा द्वारा फिलहाल किसी उम्मीदवारो की सूची जारी नही की है लेकिन टिकट के तलबगारों ने प्रचार शुरू कर दिया है।