भाजपा के डिजिटल रथ पर लगे पोस्टर में किया गया बदलाव
• पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, प्रो. प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप को भी मिली पोस्टर में मिली जगह
शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रचार के लिए उतारे के डिजिटल रथ पर पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप की तस्वीरों को शामिल कर लिया गया है.
इससे पहले 17 सितंबर को चारों लोकसभा क्षेत्रों से रवाना किए गए रथों में लगे पोस्टर से पूर्व मुख्यमंत्रियों की तस्वीर गायब थी. हालांकि पहले हिमाचल भाजपा अध्यक्ष समेत प्रदेश के बड़े नेता इसे गलती मानने से इनकार करते रहे, लेकिन अब इस गलती को दुरुस्त कर लिया गया है.
*** प्रदेश के दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों की तस्वीर शामिल न करने को लेकर हो रही थी आलोचना ***
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना किए गए रथों से पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल की तस्वीर नदारद होने पर प्रदेश भर में इसकी आलोचना की जा रही थी. प्रदेश की राजनीति को समझने वाले जानकार इसे जानबूझकर की जा रही भूल भी मान रहे थे. हालांकि अब हिमाचल भाजपा ने इस गलती को दुरुस्त कर डैमेज कंट्रोल करने का काम किया है.