Latest Posts

भाजपा नेता अजय श्याम का मंगलेट के बयान को लेकर कांग्रेस पर कसा तंज,

भाजपा नेता अजय श्याम का मंगलेट के बयान को लेकर कसा तंज, कहा- कांग्रेस की अपने ही नेताओं को नहीं है पार्टी पर विश्वास

• बुधवार को सुभाष मंगलेट ने टिकट के लिए हो रहे पार्टी सर्वे पर खड़े किए थे सवाल

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस-भाजपा के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. बुधवार को कांग्रेस नेता और चौपाल के पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट के अपने ही पार्टी की ओर से कराया जा रहा है सर्वे पर सवाल करने के बाद खड़े करने के बाद भाजपा नेता अजय श्याम ने कांग्रेस पार्टी पर हमला साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुद्दा विहीन और नेतृत्व विहीन है. कांग्रेस के अपने ही नेताओं को पार्टी आलाकमान और सर्वे पर विश्वास नहीं है.

हिमाचल भाजपा महासू संगठनात्मक अध्यक्ष श्याम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता को गारंटी दे रही है, लेकिन अपने ही वरिष्ठ नेताओं को आलाकमान पर विश्वास नहीं है. ऐसे में यह तय है कि कांग्रेस पार्टी से जनता का विश्वास उठ चुका है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक डूबता हुआ जहाज है जिस पर कोई सवाल नहीं होना चाहता.
#subhashmanglet #bjphp #congress2022 #shimla #HimachalNews