भाजपा ने वो किया, जो पिछली कई सरकारें नहीं कर सकी- भारद्वाज
‘आधुनिक भारत के लौह पुरुष’ अमित शाह ने किया गिरीपार के लोगों की समस्या का समाधान- सुरेश भारद्वाज
कांग्रेस नेता धनीराम शांडिल पर सुरेश भारद्वाज का तंज
कहा- शांडिल जानते हैं कांग्रेस की हालत, इसलिए EVM पर लगा रहे आरोप
हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बीते 5 साल में डबल इंजन की सरकार के दम पर तेजी से विकास करने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जनता से जो वादे किए थे, वह पूरे किए हैं. भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ जनता के साथ झूठे वादे किए, लेकिन भाजपा ने वह कर दिखाया जो आज तक की सरकारी नहीं कर सकी. सुरेश भारद्वाज ने गिरीपार क्षेत्र के मुद्दे पर कहा कि देश के आधुनिक युग के लौह पुरुष अमित शाह ने गिरीपार क्षेत्र की जनता को जनजातीय दर्जा देकर वह काम किया, जो बीते 55 साल से कोई सरकार नहीं कर सकी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के हितैषी होने का दावा करती रही, लेकिन कभी कोई सकारात्मक कदम उठाती हुई नजर नहीं आई.
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिरमौर से हिमाचल भाजपा के औपचारिक प्रचार की शुरुआत कर दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब कल्याण की योजनाओं और विकास के नाम पर जनता के बीच चुनाव में जा रही है. भारद्वाज ने हिमाचल में रिवाज बदलकर मिशन रिपीट का दावा किया है.- वहीं, हिमाचल कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष धनीराम शांडिल के ईवीएम पर सवाल खड़े करने पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पलटवार किया है. उन्होंने रिटायर्ड कर्नल धनीराम शांडिल पर तंज कसते हुए कहा कि वह एक अनुभवी नेता हैं और कांग्रेस की हालत को जानते हैं. कांग्रेस पार्टी यह जानती है कि उनकी हार निश्चित है. ऐसे में पहले से ही ईवीएम पर आरोप लगाए जा रहे हैं. गौरतलब है कि हिमाचल कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष धनीराम शांडिल ने ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका जताई थी. कर्नल धनीराम शांडिल ने मतदान और मतगणना के बीच 25 दिन के अंतर होने को लेकर सवाल खड़े किए थे.