भारतीय किसान संघ की सरकार को चेतावनी ,लंपी वायरल से बेजुबानों को जल्द बचाए सरकार नही तो होगा उग्र आंदोलन
। हिमाचल में पशु लंपी वायरस की चपेट में 5 हजार पशुओ की मौत हो चुकी है जबकि 85 हजार पशु इस बीमारी की चपेट में है। वही भारतीय किसान संघ ने सरकार से इस बीमारी से बेजुबानों को बचाने की सरकार से भीमांग की है।साथ ही किसानों के मिल कर उग्र आंदोलन शुरू करने चेतावनी भी दी।
भारतीय किसान संघ की महिला प्रमुख मंजू दीक्षित ने कहा कि प्रदेश सरकार को उंच्चा सुनने की आदत है और पशु अपनी पीडा बताने में असमर्थ है। तभी तो इन बेजुबानों को बचाने के लिए सरकार आगे नहीं आ रही है। यह जानलेवा वायरस अभी तक प्रदेश में हजारो पशुओं की ज़िन्दगी से खेल चुका है।
पशु लम्पी वायरस नामक भयानक बिमारी का सामना कर रहें हैं।बेजुबानों के लिए यह बिमारी आपदा बनकर आई है यदि सरकार इस रोग के बचाव के लिए कोई कदम नहीं उठाती है तो यह जानलेवा बिमारी और भंयकर रूप ले लेगी और इस तरह से पशुओं की मौत को भारतीय किसान संघ चुपचाप नहीं देखेगा।उन्होंने कहा कि बार – बार सरकार के समक्ष इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जा रहा है बावजूद इसके कोई कदम प्रदेश सरकार नहीं उठा रही। प्रदेश सरकार का तानाशाही पूर्ण रवैया बिल्कुल बर्दाशत नहीं किया जाएगा।कहा कि सरकार किसान संघ को सडकों पर उतरने के लिए विवश न करें। कहा कि हिमाचल प्रदेश में कृषि व बागवानी से जुड़े कृषक परिवारों की समस्याओं को भारतीय किसान संघ हमेशा से प्रमुखता से उठाता आ रहा है। सरकार का मकसद किसानों का कल्याण रहता है जिसे सरकार भूल गई है।
बाईट मंजू दीक्षित
बता दें कि मंजू दीक्षित हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के दौरे पर है। जिसमें ग्राम समिति की महिलाओं से गांव की समस्याओं को लेकर भी बातचीत कर रही है।तथा इन परेशानियों का निपटारा कैसे किया जाए उस पर अपने सुझाव दे रही है।