मशोबरा ब्लॉक में चरमराई स्वास्थ्य सुविधा,किसान सभा का प्रतिनिधिमंडल मिला स्वास्थ्य निदेशक.
शिमला के मशोबरा ब्लॉक में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा गई है। ऐसे में मंगलवार को किसान सभा का एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य निदेशक से मिला और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की मांग की। किसान सभा के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप तंवर का कहना है कि मशोबरा ब्लॉक के तहत आने वाले स्वास्थ्य केंद्रों में 120 पदों में से 51 पद स्वास्थ्य कर्मचारियों के खाली पड़े हुए हैं। इसके चलते मशोबरा ब्लॉक के तहत आने वाले स्वास्थ्य केंद्र कोटी, जुन्गा, मशोबरा और 11 PHC में स्टाफ ही नहीं है। ऐसे में वहां पर न तो मरीजों की देखभाल हो पा रही है और जो वहां पर कार्यरत कर्मचारी है, उन पर काम का बोझ बढ़ रहा है। उनका कहना है कि इस क्षेत्र से आने वाले लोग अब आईजीएमसी और KNH आ रहे हैं, जिससे यहां पर भीड़ बढ़ रही है। अगर मशोबरा ब्लॉक के इन स्वास्थ्य केंद्रों में स्टाफ की कमी को दूर किया जाए तो लोगों को शिमला नहीं आना पड़ेगा, वे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों में ही अपना इलाज करवा सकेंगे।
सभी स्वास्थ्य केंद्र के अंदर मिले टेस्ट की सुविधा
किसान सभा का कहना है कि मशोबरा ब्लॉक के तहत आने वाले स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधा लोगों को दी जाए। अभी जुन्गा स्वास्थ्य केंद्र में भी टेस्ट की सुविधा मरीजों को नहीं मिल रही है। इस कारण मरीजों को शिमला के आईजीएमसी और रिपन अस्पताल आना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर स्वास्थ्य निदेशक ने किसान सभा के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उनकी मांग को पूरा कर दिया जाएगा।