Latest Posts

माँ दुर्गा महिषासुर मर्दिनी

माँ दुर्गा महिषासुर मर्दिनी
सदइच्छाओं के महायोग से
अंतःचेतनाओं के अद्भुत संयोग से
आत्मशक्तियों के अनन्य प्रयोग से
सुप्त पड़े जाग उठे मैंमयी उद्योग से
प्रस्फुटित प्रचंड अकल्पय शक्तिशाली
कामनाओं के अभेद्य दुर्ग को ध्वस्त करने
निकल पड़ी कालजई उर्जा ही
माँ दुर्गा है
आसुरी प्रवृत्तियों पर
अनियंत्रित मनोवृत्तियों पर
अमानवीय आवृत्तियों पर
महिष आरोहित अनियंत्रित
तमसमुखी गतिविधियों पर
जाग उठी हाहाकारी विजय प्रवर्तनी
प्रकाशमयी अंतःचेतना ही
महिषासुर मर्दिनी है