: मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के बाहर धरने पर बैठे शख्स,
लोक निर्माण विभाग पर दुकान का रास्ता रोकने का आरोप
बार-बार गुजारिश करने पर भी कार्रवाई नहीं कर रहा विभाग,
सुरेश कुमार ढली में चलाते हैं टायर पंचर की दुकान,
इससे पहले उपायुक्त कार्यालय के बाहर बैठ कर भी दिया था धरना
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर बदले की भावना से समस्या न सुलझाने के आरोप
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला में मौजूद नहीं
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर सुरेश कुमार को वापस भेजा
– हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सरकारी आवास एक ओवर के बाहर तैनात सुरक्षा के हाथ पैर उस समय फूल गए, जब एक व्यक्ति मुख्यमंत्री आवास के बाहर आकर धरने पर बैठ गया. शिमला के ढली उपनगर में टायर पंचर की दुकान चलाने वाले सुरेश कुमार अपना विरोध जताने के लिए मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के बाहर पहुंचे. सुरेश कुमार का आरोप है कि बीते 3 सालों से चलाए स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चलाए जा रहे हैं काम की वजह से लोक निर्माण विभाग ने उनकी दुकान का रास्ता रोक रखा है. सुरेश कुमार का आरोप है कि विभाग के अधिकारी बदले की भावना की वजह से उसे परेशान करने का काम कर रहे हैं.
– ढली उपनगर में टायर पंचर की दुकान चलाने वाले सुरेश कुमार ने कहा कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद विभाग उनके उनकी बात नहीं सुन रहा है. इससे पहले सुरेश कुमार 2 महीने पहले शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर भी प्रदर्शन करने बैठे थे. उस समय भी सुरेश कुमार को समस्या सुलझाने का आश्वासन मिला था, लेकिन अब तक समस्या जस की तस बनी हुई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मंडी दौरे पर हैं और शिमला में मौजूद नहीं हैं. सुरेश कुमार को मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर वापस भेजा. टायर पंचर की दुकान चलाने वाले सुरेश कुमार का कहना है कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई, तो वह आने वाले दिनों में अपने बच्चों के साथ मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे.