Latest Posts

मुख्यमंत्री ने किया शिमला में नशा नहीं जिंदगी चुने अभियान का शुभारंभ, नशे को खत्म करने के लिए किया स्पेशल टास्क

मुख्यमंत्री ने किया शिमला में नशा नहीं जिंदगी चुने अभियान का शुभारंभ, नशे को खत्म करने के लिए किया स्पेशल टास्क फोर्स के गठन का ऐलान।

अंतराष्ट्रीय मादक द्रव निवारण दिवस के मौके पर नशा निवारण बोर्ड और राज्य कर एवं आबकारी विभाग के सहयोग से शिमला में नशा नहीं जिंदगी चुनो अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम में मुख्य्मंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर सभी से नशे को समाप्त करने के अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जयराम ठाकुर ने कहा कि नशा हिमाचल प्रदेश में भी एक बड़ी समस्या बन चुका है। युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसती जा रही है हालांकि सरकार नशे की रोकथाम के लिए व्यापक कदम उठा रही है लेकिन नशे के खात्मे के लिए जन भागीदारी भी बेहद महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने मौके पर नशे के रोकथाम के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन की भी घोषणा की। जिसकी अध्यक्षता डीजीपी संजय कुंडू करगें।

 

कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, नशा निवारण बोर्ड के कनवीनर ओम प्रकाश शर्मा के अलावा विधायक विनोद कुमार, विशाल नेहरिया, हिम्फेड के चेयरमैन गणेश दत्त भी मौजूद रहे।