मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गत दिन प्रदेश के लोगों के साथ अपने सरकारी निवास ‘ओक ओवर’ में हर्षोल्लास के साथ दिवाली मनाई।
प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्यगण, विधायकगण, विभिन्न बोर्डों एवं निगमों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारीगण, पुलिस अधिकारी तथा विभिन्न वर्गों के लोगों ने ‘ओक ओवर’ में आकर दिवाली के अवसर पर मुख्यमंत्री को दिवाली की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

शिमला वनवासी कल्याण आश्रम के बच्चों ने ‘ओक ओवर’ में आकर मुख्यमंत्री को दिवाली की बधाई दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोगों को मिठाइयां बांटी और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी तथा उनके लिए समृद्धि की कामना की।