रजनीश किमटा का सोलन में स्वागत, चौपाल से चुनाव लड़ने को तैयार हैं किमटा
सोलन: दिल्ली से शिमला वापस लौट रहे हिमाचल कांग्रेस संगठन महासचिव रजनीश किमटा का सोलन में चौपाल के लोगों ने जोरदार स्वागत किया. रजनीश किमटा का नाम चौपाल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर लगभग तय माना जा रहा है. ऐसे में रजनीश किमटा और उनके समर्थकों ने जनता के बीच जाकर प्रचार शुरू कर दिया है. स्वागत के दौरान लोग धरतीपुत्र को जिताने का नारा लगाते भी सुनाई दिए.
चौपाल विधानसभा क्षेत्र हिमाचल प्रदेश की हॉट सीट में गिनी जाती है. मौजूदा वक्त में यहां से भाजपा के बलवीर वर्मा विधायक हैं. साथ ही पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट भी कांग्रेस पार्टी के टिकटार्थियों में शामिल हैं. हालांकि रविवार को ही वे हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के खिलाफ मोर्चा खोल पहले ही बगावती सुर अपना चुके हैं.