Latest Posts

रामपुर में चोरों ने भगवान के घर लगाई सेंध,लाखो की मूर्तिया ले कर फरार,लोगो ने नेपाली पर जताया शक दबोचा.

रामपुर में चोरों ने भगवान के घर लगाई सेंध,लाखो की मूर्तिया ले कर फरार,लोगो ने नेपाली पर जताया शक दबोचा.

रामपुर की दुर्गम पंचायत कावबील के स्थानीय देवता के मंदिर में आधी रात चोर आ धमके और गर्भगृह में रखी अष्टधातु और अन्य धातुओं से बने 9 देव प्रतिमाओं (मोहरों) को एक चादर में लपेट कर फरार हो गए। भगवान के घर हुई चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और सीसीटीवी फुटेज में चोरी कर रहे चोरी को देख ग्रामीण उनकी तलाश में जुट गए। स्थानीय लोगो ने चोरों को दबोचने के लिए क्षेत्र की नाकाबंदी कर दी और काफी जदोहद के बाद एक चोर को कोटलू में दबोच ही लिया। स्थानीय लोगो ने पकड़े गए नेपाली चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। भगवान के घर से हुआ चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है।