राष्ट्रपति का चुनाव बैलेट पेपर पर तो विधानसभा और लोकसभा के चुनाव ईवीएम से क्यो? रामलाल ठाकुर
। आज देश भर में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहे हैं राजधानी शिमला में भी विधानसभा में राष्ट्रपति के पद के लिए मतदान हुआ जहां पर कांग्रेस और भाजपा के विधायकों ने अपना वोट दिया वही राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव ईवीएम से न करवाकर बैलेट पेपर से करवाने पर कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने सवाल खड़े किए और कहा कि जब राष्ट्रपति के चुनाव बैलेट पेपर पर हो सकते हैं तो विधानसभा और लोकसभा के चुनाव क्यों ईवीएम मशीन से करवाए जा रहे हैं विधायको ओर सांसदों के चुनाव भी वैलेट पेपर से ही होने चाहिए। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ की संभावनाएं रहती है और ऐसी घटनाएं भी सामने आ चुकी है ओर लोगो को भी इस पर विश्वास नही है। यदि सरकार को ईवीएम पर इतना विश्वास है तो राष्ट्रपति के चुनाव वैलेट पेपर से क्यो भी करवाये गए।
उन्होंने कहा कि उप चुनाव ओर छोटे राज्यो के चुनाव में ईवीएम से छेड़छाड़ नही की जाती बड़े राज्यो के चुनाव ओर लोकसभा के चुनावों में ही ईवीएम से छेड़छाड़ की जा जाती है।
हालांकि उन्होंने दावा किया कि विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिंह है और वे पहले भाजपा में ही थे ओर वहां पर उनके भाजपा के कई नेताओं से अच्छे सम्बंध है ऐसे में क्रॉस वोटिंग हो सकती है।