रोटरी क्लब शिमला ने शिक्षक दिवस पर नेशन बिल्डर अवार्ड कार्यक्रम का किया आयोजन
रोटरी क्लब शिमला द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर शिमला के रोटरी टाउन हॉल में नेशन बिल्डर अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया इस मौके पर हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय के इकनॉमिक विभाग की प्रोफेसर अपर्णा नेगी बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहीं वहीं 12 विद्यालयों के शिक्षक और दो विद्यालयों की छात्राएं मौजूद रहीं जिन्हें रोटरी क्लब द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष आशीष बुटेल ने बताया कि इस अवार्ड के लिए 12 शिक्षक चयनित किये गए जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किये हैं इसके अलावा 8 ऐसी छात्राएं हैं जिन्हें 5-5 हज़ार रु की छात्रवृत्ति प्रदान की गई जिसपर कुल 40 हज़ार रु व्यय किये गए हैं वहीं क्लब के सचिव विप्लव महाशय ने कहा कि शिक्षक का किसी भी व्यक्ति के जीवन मे अहम महत्व होता है यही कारण है कि रोटरी क्लब द्वारा शिक्षकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 12 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।