राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला भाटगढ़ में सितंबर 2022 में NSS (राष्ट्रीय सेव
योजना) इकाई का आरम्भ किया गया है। और NSS की नई इकाई की स्थापना होने के बाद इकाई की कुछ आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए “रोटरी कल्ब नाहन
सागनी ” के सौजन्य से NSS इकाई के लिए 5000/- रूपये की आर्थिक मदद प्रदान की
गई। मिली इस राशि से इकाई के लिए 5 Track suits स्वयं सेवको के लिए और एक
राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई का लोहे का बोर्ड बनाया गया है। इसके साथ स्वयसेवक
के लिए 100 बैच व Nss केम्प के झंडे इत्यादि वस्तुओं को खरीदा गया है। इस सहायता शारी के लिए रोटरी कल्ब नाहन संगिनी ” का पुरे NSS Unit की तरफ से हम कोटि-कोटि धन्यवाद करते है। विशेषकर धन्यवाद श्रीमति अंजू अग्रवाल का जो सेवा निर्वित प्रोफेसर है और ” रोटरी कल्ब नाहन संगिनी ” की अध्यक्षा का करना चाहते है जिन्होंने इस सहयोग को Nss Unit Gsss Bhatgarh को प्रदान किया। श्रीमति अंजु अग्रवाल जी बहुत उच्च स्तर के स्वयं सेवी है और समय समय पर जरूरतमंद व्यक्तियो को सहायता के लिए अपने हाथ बडाते है।
कार्यक्रम अधिकारी NSS यूनिट भाटगढ़ इकाई गोविंद पँवार और प्रधानाचार्य महोदय श्री कमलजीत सिंह जी में रोटरी कल्ब नाहन संगिनी ” का इस सहायता के लिए हृदय से आभार जताया। सभी स्वयं सेवक भी इस सहायता राशी ने खरीद गए ट्रैक सूट व अन्य वस्तुओं को देख प्रसन्न नजर आये।