शिमला ! पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी अपनी बेटी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शिमला में सात दिवसीय निजी प्रवास पर पहुंचे।अनाडेल हेलिपेड पहुंचने पर सिंचाई और जन स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंहए स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमारए परिवहन और वन मंत्री गोविंद ठाकुरए राज्य भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्तीए पूर्व राज्य सभा सांसद बिमला कश्यपए हिमफैड अध्यक्ष गणेश दत्त तथा नगर निगम शिमला की महापौर कुसुम सदरेट ने आडवाणी का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी महेन्द्र धर्माणीए भाजपा नेता डॉण् प्रमोद शर्मा उपायुक्तए शिमला अमित कश्यप और शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
लाल कृष्ण आडवाणी परिवार सहित पहुचें शिमला, बीजेपी अध्यक्ष और मंत्रियों ने किया स्वागत
