विक्रमादित्य सिंह के बयान पर भड़की भाजपा माफी मांगने की दी चेतावनी
कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह द्वारा रोहडू में भाजपा की महिला नेत्री को लेकर दिए गए बयान पर बवाल खड़ा हो गया भाजपा उनके बयान पर भड़के गई है और उन्हें माफी मांगने की चेतावनी दी है भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह में महिला को लेकर शर्मनाक बयान दिया है जिन शब्दों का उपयोग किया है उनसे उनके संस्कार झलक रहे है। इससे पहले उनकी माता प्रतिभा सिंह ने गुड़िया की लेकर बयान दिया था और और गुड़िया मामले को छोटा मामला करार दिया था ओर बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने के आरोप लगाए थे उस वक्त मीडिया के ऊपर बात डाल दी थी आज उनके पुत्र विक्रमादित्य सिंह लोगों के बीच महिला को लेकर बयान दिया हैं उनके किस तरह संस्कार हैं वो नजर आ रहे है। हालांकि वीरभद्र सिंह प्रदेश के छे बार मुख्यमंत्री रहे लेकिन उन्होंने कभी इस महिलाओ के खिलाफ इस तरह के बयान नही दिए। विक्रमादित्य सिंह को वीरभद्र सिंह से महिला का सम्मान क्या होता है उनसे सीखने चाहिए थे। विक्रमादित्य का महिला को लेकर टिप्पणी करना यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कांग्रेस राजनीतिक जमीन खोने के डर से इस तरह के बयान बाजी कर रही है । विक्रमादित्य इसके लिए माफी मांगे ओर इन शब्दों को वापस ले।