Latest Posts

विक्रमादित्य सिंह बोले उनका पारिवारिक मामला,नहीं निकला कोई भी वारंट,किसने रचा षड्यंत्र इसका लगाएंगे पता

विक्रमादित्य सिंह बोले उनका पारिवारिक मामला,नहीं निकला कोई भी वारंट,किसने रचा षड्यंत्र इसका लगाएंगे पता

शिमला। राजस्थान कोर्ट द्वारा घरेलू हिंसा मामले में शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने गैर जमानती वारंट निकलने की बात को नकार दिया है विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह उनका पारिवारिक मामला है और कोर्ट में विचाराधीन है इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं और जो भी कहना है वह सम्मान पूर्वक कोर्ट में कहेंगे लेकिन जहां तक गैर जमानती वारंट की बात है ऐसा कोई भी वारंट उन्हें नहीं मिला ही ना ही कोर्ट ने ऐसा कोई वारंट निकाला गया है बल्कि टेक्निकल एरर और कलेरिकल मिस्टेक की वजह से हुआ है और इसको लेकर उनके वकील स्पष्टीकरण दे रहे हैं उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले हर परिवार में होते हैं और आपस में ही सुलझाए जाते हैं और यह मामला भी वह कोर्ट में सुलझा लेंगे लेकिन इसके राजनीतिकरण करने का प्रयास किन लोगों द्वारा किया जा रहा है उसकी तह तब जाकर पता लगाएंगे।उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता उनके परिवार को अच्छी तरीके से जानती है और उनके ग्रामीण क्षेत्र की जनता को भी सब पता है और उन्हें इस पर कोई स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है वह अपनी बात कोर्ट में रखेंगे और इस मामले को आपस में बैठकर सुलझा लिया जाएगा।