विधानसभा चुनाव काे लेकर शिमला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। जिला शिमला के 8 विधानसभा क्षेत्र में अब 24 घंटें वाहनाें की चैकिंग करने का फैसला लिया गया है। वहीं, उत्तराखंड और अन्य राज्याें के साथ लगते बाॅर्डर पर अतिरिक्त बैरियर लगाने का निर्णय हुआ है। शराब तस्करी और ड्रग्स तस्करी काे राेकने के लिए ये फैसला लिया गया है।
शिमला पुलिस के ASP सिटी रमेश शर्मा कहना है कि शराब माफिया और ड्रग्स माफिया के खिलाफ शिमला पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। अब 24 घंटें वाहनाें की चैकिंग हाेगी। वहीं, अगर काेई भी गुप्त जानकारी पुलिस काे मिलती है ताे तुरंत एक्शन हाेगा। उन्हाेंने कहा कि जिला शिमला के सभी थानाें काे अलर्ट पर रखा गया है। आबकारी विभाग, सर्विलांस टीम और पुलिस के जवान 24 घंटें ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे। खासकर उत्तराखंड की सीमा के साथ लगते क्षेत्राें में निगरानी और ज्यादा बढ़ा दी गई है। यहां पर CCTV कैमरे भी लगाए जा रहे है।
लाेगाें से की सहयाेग की अपील
ASP शिमला सिटी रमेश शर्मा का कहना है कि लाेगाें काे चैकिंग के दाैरान थाेड़ी परेशानी झेलनी पड़ेगी, ऐसे में वे सहयाेग करें। क्याेंकि, चुनाव के दाैरान सबसे ज्यादा ड्रग्स और शराब माफिया सक्रिय हाेते हैं, ऐसे में उन्हें राेकने के लिए वाहनाें की चैकिंग जरूरी है। उनका कहना है कि शिमला पुलिस ने नशे के खिलाफ जीराे टाॅलरेंस की नीति अपनाई हुई है, इसका नतीजा ये है कि बीते दिनाें कई नशा तस्कराें काे गिरफ्तार करने में शिमला पुलिस काे सफलता मिली है।