विधायक अनिरुद्ध सिंह ने पहुचे विकासनगर, लोगो की सुनी समस्याएं,
कसुम्पटी के विधायक अनिरुद्ध सिंह द्वारा जन सम्पर्क अभियान शुरू किया गया है जिसके तहत कसुम्पटी विधानसभा के विभिन्न पंचायतो में जा कर लोगो की समस्याएं सुन रहे और मोके पर ही समस्याओ का निपटारा कर रहे है। रविवार को अनिरुद्ध सिंह विकास नगर पहुचे जहा लोगो ने उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान लोगो ने विकासनगर में पार्किंग ओर सड़क को।लेकर समस्या रखी। घारतु के लिए सड़क बनाने के लिए लोगो से सहयोग की अपील भी विधायक ने की।
अनिरुदु सिंह ने कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र काफी बड़ा है करीब 65 किलोमीटर लंबी कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र है। और इस विधानसभा का क्षेत्र सिरमौर कुमारसैन सोलन से लगते है और इसमे 36 पंचायते है और 14 नगर निगम के वार्ड पढ़ते है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किया गया है । विकासनगर नगर निगम का हिसा है और इस क्षेत्रों में सीवरेज ओर सड़क पार्किंग की समस्या लेकर लोग आते है। ओर उसका समाधान भी किया जाता है उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क काफी तंग है ऐसे में लोगो के सहयोग की जरूरत है लोगो से भी जमीन देने की अपील की जा रही है साथ ही पार्किंग का निर्माण भी नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। आने वाले समय मे ओर पार्किंग का निर्माण किया जाएगा।