Latest Posts

विधायक अनिरुद्ध सिंह ने लगाए कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी के आरोप

विधायक अनिरुद्ध सिंह ने लगाए कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी के आरोप

कहा- अगर एक काम गिना दें शहरी विकास मंत्री, तो नहीं लड़ूंगा चुनाव

स्मार्ट सिटी मिशन में केवल शिमला शहर में हुआ काम

स्मार्ट सिटी के काम कर सिर्फ टेढ़े डंगे लगाए जा दे हैं- अनिरुद्ध सिंह

स्मार्ट सिटी विकास के लिए सरकार के पास नहीं विजन

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी की गई है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज को चुनौती देते हुए कहा कि यदि वे ढली टनल के अलावा कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र का एक काम गिना दें, तो वह आने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.

– कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकास करने के लिए प्रदेश सरकार के पास विजन नहीं है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर पूरे शहर में केवल टेढ़े डंगे लगाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत ऐसे फुटओवर ब्रिज बनाए गए हैं, जहां तक पहुंचने पर ही लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव अनिरुद्ध सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर भी जमकर हमला साधा. उन्होंने कहा कि वे एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो सुबह फैसला लेकर शाम को से वापस ले लेते हैं. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि बीते 5 साल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 200 अधिसूचनाओं को वापस लिया है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को जो 10 गारंटिययां दी हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा.