Latest Posts

विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर बोले हमें विश्वास विधानसभा अध्यक्ष महत्वपूर्ण विषय पर विपक्ष को देंगे बोलने का पूरा मौका

 

विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर बोले हमें विश्वास विधानसभा अध्यक्ष महत्वपूर्ण विषय पर विपक्ष को देंगे बोलने का पूरा मौका

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर में सदन के बाहर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि विधानसभा की यह परंपरा रही है कि जब विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव का विषय आता है एक ही नाम का प्रस्ताव सदन में रखा जाता है। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि इस बार भी विधान सभा अध्यक्ष पद के लिए एक ही व्यक्ति का नाम रखा गया। विपक्ष ने भी इसमें अपनी सहमति दी तथा सर्वसम्मति से कुलदीप सिंह पठानिया को विधानसभा अध्यक्ष चुन लिया गया। जयराम ठाकुर ने कहा कुलदीप पठानिया जनप्रतिनिधि के नाते सदन के भीतर अपनी भूमिका निभाते रहे हैं। उन्होंने कहा चंबा एक छोटा जिला है तथा इस जिले से कुलदीप सिंह पठानिया विधानसभा के चौथे अध्यक्ष चुने गए हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा सदन के भीतर विपक्ष की भूमिका में है तथा हमें पूर्ण विश्वास है कि सदन के भीतर जब भी महत्वपूर्ण विषय पर होगी विधानसभा अध्यक्ष विपक्ष को मौका देंगे, उनकी बातों को सुना जाएगा और विपक्ष का विशेष तौर पर ख्याल रखेंगे।