shimla। शास्त्री कमीशन पोस्ट कोड 813 के परिणाम हिमाचल कर्मचारी आयोग द्वारा सात माह पहले घोषित कर दिया गया है लेकिन सात माह बाद भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति नही मिल पाई है जिसके चलते अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का एलान कर दिया है। रविवार को शिमला में पत्रकार वार्ता कर सरकार को जल्द नियुक्तियां देने की मांग की।
आचार्य हीरा शर्मा ने कहा कि शास्त्री कमीशन पोस्ट कोड 813 का परिणाम निकले 7 महीने बीत गए है लेकिन अभी तक नियुक्ति नही दी गई है । पहले ही इसका परिणाम 1 साल बाद निकाला गया ।और अब नियुक्ति में 7 महीने बीत गए हैं ऐसे में शास्त्री कमीशन पोस्ट कोड 813 के अभ्यार्थी मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं अभ्यर्थियों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्य भी मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये मामला कोर्ट में है ओर अब 7 जुलाई को सुनवाई है ।जिसमें सरकार को अपना पक्ष रखना है। शास्त्री कमीशन पोस्ट कोड 813 के कुछ अभियार्थी ने R&P नियम को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की है ।ओर R&P नियम को गलत बताया है । लेकिन इसमें सरकार से जवाब तलब किया गया है। अब 7 जुलाई वाली सुनवाई में सरकार अपना पक्ष मजबूती से रखे ।ओर इसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोई ऐसा ठोस कदम उठाए ।ताकि जो 7 महीने से नियुक्तियां नहीं हुई है वह इसी महीनें में हो। यदि नियुक्तियां जल्दी नहीं हुई तो शास्त्री कमीशन पोस्ट कोड 813 के अभ्यार्थी आने वाले समय में सड़कों पर उतर कर उग्र धरना प्रदर्शन करेंगे।
बाईट । आचार्य हीरा शर्मा अभ्यर्थी