हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टायफस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक और मरीज की स्क्रब टायफस से मौत हो गई है। हमीरपुर की रहने वाली 46 साल की महिला मौत हुई है। 23 अक्टूबर को महिला को शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और 26 अक्टूबर को महिला की मौत हुई है। अब तक आइजीएमसी में ही दस लोगो की मौत स्क्रब टाइफस से हो गई है जबकि हिमाचल में अब तक 10,940 लोगों के स्क्रब टायफस के टेस्ट किए गए हैं।
आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जनक राज ने कहा कि बीते दिन हमीरपुर की महिला की स्क्रब टाइफस से मौत हो गई है। इस वर्ष शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में 10वीं मौत हुई है।जबकि ये पहले सालों की अपेक्षा बहुत कम है।उन्होंने कहा कि स्क्रब टाइफस को लेकर अब लोग जागरूक हो रहे हैं।
डॉ जनकराज
एमएस आइजीएमसी ।