शिमला कालका ट्रेक पर शोघी के पास पटरी से उतरी रेल मोटर कार, बड़ा हादसा टला
कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर रविवार को एक ट्रेन पटरी से उतर गई। तारा देवी और शोधी के बीच कालका से शिमला आ रही रेल कार 72451 अचानक पटरी से उतर गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नही गई । बताया जा रहा है कि इस रेल कर में 5 यात्री सवार है और सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के बाद कालका-शिमला के बीच ट्रेनों का संचालन फिलहाल बंद हो गया है। ओर रेल को पटरी पर लाया जा रहा है।