Latest Posts

शिमला के रिज मैदान पर शुरू हुआ नाबार्ड और 95 बिग एफएम द्वारा आयोजित उड़ान मेला 2019 ।

मेले का उद्घाटन आज हिमाचल के ग्रामीण विकास ,पंचायती राज, पशु पालन एवं मत्स्य मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया ।
उद्घाटन के दौरान मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड, निलय कपूर उपस्थित रहे ।
इस मेले का सह आयोजन कर रहे 95 बिग एफएम के स्टेशन हेड गितिश और उनकी पूरी टीम इस मौके पर मौजूद रही ।

इस मेले में नाबार्ड द्वारा समर्थित ग्रामीण महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों और किसान उत्पादक संगठनों के किसानों द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है । मेले में हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त हरियाणा , पंजाब , राजस्थान , मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश , बिहार , गुजरात और उत्तराखंड राज्य के स्वयं सहायता समूह और किसान उत्पादक संगठन भी हिस्सा ले रहे हैं ।

मेले के शुभ आरंभ कार्यक्रम में महाप्रबंधक , भारतीय रिजर्व बैंक , संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति और अध्यक्ष , हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक एवम् हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के अधिकारी एवम् अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
शिमला में इस तरह की पहल पिछले वर्ष ‘ नाबार्ड ग्राम्य उत्पाद मेला 2018 के रूप में शुरू हुई थी जिसमें स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं एवं कृषक उत्पादक संगठनों के उत्पादों को बेचने तथा खरीदने का सुअवसर दिया गया था ।
पांच दिवसीय नाबार्ड उड़ान मेला शिमला के रिज मैदान पर 21 अक्टूबर 2019 (सोमवार) तक चलेगा ।

 

 

Leave a Reply