शिमला में पुलिस ने चोर गिरोह पकड़ा, IGMC में चोरी करने पहुंचे थे दोनों शातिर, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश
शिमला में चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। IGMC हॉस्पिटल में दो युवक चोरी के इरादे से ऑफिस में घुस गए। स्टाफ द्वारा पूछताछ करने पर बहसबाजी करने लगे। नवीन ठाकुर जो कि मूलत शिमला का ही रहने वाला है और IGMC में डॉक्टर है। उसने पुलिस को बताया कि जब वह नाइट शिफ्ट में IGMC में ड्यूटी कर रहा था दो अनजान युवक उसके ड्यूटी रूम में आए। स्टाफ नर्स शिप्रा ने बताया कि यह दोनों पहले भी यहां आए थे और पर्स से 3500 रुपए निकालकर भाग गए।
सिक्योरिटी गार्ड की मदद से पकड़ा चोर
IGMC स्टाफ ने सिक्योरिटी गार्ड की मदद से एक चोर को पकड़ा और दूसरा भाग गया। स्टाफ ने तुरंत लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी कॉल की और युवक को पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने कुछ ही घंटो में दूसरे चोर को भी पकड़ लिया लेकिन नाबालिग होने की वजह से उस पर कोई कारवाई नहीं की। पकड़े गए युवक की पहचान राहुल उम्र 21 साल के रूप में हुई है जबकि दूसरा नाबालिग है। आज शातिर राहुल को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने IPC की धारा 134 और 137 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शहर में इन दिनों कई चोरियों की वारदातों को अंजाम दिया गया है। उन चोरियों में दोनों युवक शामिल हैं या नहीं यह पता लगाया जा रहा है। कोर्ट में पेश होने के बाद पुलिस आगामी कारवाई अमल में लाएगी।