शिमला विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मॉक पोलिंग सीएम सहित भाजपा विधायकों ने की मतदान की रिहर्सल
18 जुलाई को देश भर में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होना है मतदान से पहले देश भर में भाजपा शासित राज्यों में मॉक पोलिंग का आयोजन किया गया राजधानी शिमला में भी विधानसभा में परिसर में मॉक पोलिंग की गई जहां पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित मंत्रियों और भाजपा के विधायक कौन है मॉक पोलिंग की
इस मौके पर CM जयराम ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए कई दलों से जो समर्थन मिला है उसमें तकनीकी रूप से गलती न हो इसके लिए पार्टी ने तय किया है कि मॉक पोलिंग की जाए ताकि हम चेक कर लें कि कोई गलती हो तो उसमें सुधार की जा सके. उन्होंने कहा कि पहले भी राष्ट्रपति चुनाव में कुछ वोट रिजेक्ट हो गए थे जिस को ध्यान में रखते हुए इस बार मॉक पोलिंग की जा रही है ताकि गलती की कोई भी गुंजाइश ना रहे