शिमला शहर में नए साल का जश्न मनाने पहुंच रहे पर्यटक, हर दिन 3000 वाहन की हो रही एंट्री, शिमला के होटल पूरी तरह से पैक
नए साल के जश्न के लिए पहाड़ों की रानी पूरी तरह से तैयार है शिमला शहर के सभी होटल पूरी तरह से साफ हो चुके हैं और पर्यटकों का शिमला में आने का सिलसिला शुरू हो गया है और काफी तादाद में शिमला पर्यटक पहुंच रहे हैं बीते 2 दिनों में हर रोज 3000 से ज्यादा पर्यटकों के वाहन शिमला आ रहे हैं वही पुलिस विभाग ने भी शहर में कानून व्यवस्था और ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है शहर में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। और पुलिस ने भी पर्यटकों से सहयोग की अपील की है । पुलिस द्वार शिमला के रिज मैदान और माल रोड पर खासकर बटालियन तैनात कर दी गई है । इसके अलावा माल रोड और रिज मैदान पर सीसीटीवी कैमरा से भी पुलिस लोगों पर नजर रखेगी।
शिमला जिला एएसपी शिवानी महल ने कहा कि नए साल के जश्न मनाने के लिए भारी और राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक शिमला आ रहे हैं हर रोज तीन हजार से ज्यादा पर्यटकों की गाड़ियां शिमला पहुंच रही है शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 300 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है और बटालियन भी मंगवाई गई है खास का रिज मैदान पर पुलिस के जवान हर वक्त तैनात रहेंगे ताकि कोई वहां पर उड़ना मचाए साथ ही शहर में जाम की समस्या ना हो इसके लिए भी ट्रैफिक को लेकर प्लान तैयार किए गए और जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं ।