पंचायती राज विभाग के सचिव आर.एन बत्ता ने आज यहां जानकारी दी कि 26 नवम्बर, 2019 को संविधान दिवस के अवसर पर प्रदेश की समस्त 3226 ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा बैठकों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इन बैठकों की शुरूआत समस्त पंचायती राज संस्थाओं में संविधान की प्रस्तावना पढ़ने के साथ-साथ प्रधानों द्वारा संविधान की शपथ दिलाई जाएगी। ग्राम सभा की इस विशेष बैठक में ग्राम सभा सदस्यों के अतिरिक्त ग्राम पंचायत के समस्त निर्वाचित सदस्यों को भाग लेने लेने के लिए अनुरोध किया गया है। 28 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक उप ग्राम सभाओं की बैठके भी आयोजित की जाएगी जिनमें सभी सदस्यों को उनके मौलिक कत्र्तव्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में बैठकों के दौरान सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के बारे भी ग्रामवासियों को अवगत करवाया जाएगा। 26 नवम्बर को स्वंय सहायता समूहों और ग्रामीण नवयुवक मण्डलांे की बैठकें आयोजित की जाएंगी तथा वार्तालाप, सम्मेलन, संगोष्ठी, रैलियों व पदयात्रा के माध्यम से नागरिकों का मौलिक कत्र्तव्यों पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा।