सरकार ने 50 से 300 प्रतिशत तक बढ़ाया कर्मचारी मानदेय, कांग्रेस गारंटीयाँ देकर जनता को कर रही गुमराह,,,बीजेपी
भाजपा सरकार गरीबों की हिेतैशी सरकार है. जहां पूर्व कांग्रेस सरकार ने पाई-पाई को तरसाया , वहीं भाजपा ने मानदेय बढ़ाया जो भाजपा की संजीदगी को दर्शाता हैं. भाजपा सरकार हमेशा से समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही है. यह बात शिमला में बीजेपी प्रवक्ता मोहित सूद ने कहीं.
, मोहित सूद ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में विभिन्न सरकारी योजनाओं में कार्यरत कर्मियों का मानदेय 50 प्रतिशत से 300 प्रतिशत तक बढ़ाया हैं। यह भाजपा सरकार की निती और नियत की स्पष्टता को दर्शाता हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व सरकार के समय आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4500 रूपये था जो वर्तमान सरकार ने बढ़ा कर 9 हजार रूपये किया हैं। यह वृद्धि 100 प्रतिशत हैं. मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूर्व में 3 हजार रूपये प्राप्त करते थे, वर्तमान में 6100 रूपये ले रहें हैं. आंगनवाडी सहायिका पूर्व में 2100 रूपये और वर्तमान में 4700रूपये प्राप्त कर रहें है. यह वृद्धि 50 प्रतिशत से अधिक हैं. आशा कार्यकर्ता पूर्व में 1 हजार रूपये और वर्तमान में 4700 रूपये मानदेय ले रहें हैं. यह वृद्धि 300 प्रतिशत से अधिक है. सिलाई अध्यापिकाएं पूर्व में 6300 रूपये और वर्तमान में 7950 रूपये प्राप्त कर रहें हैं. मिड-डे-मील वर्करस पूर्व में 2 हजार रूपये और वर्तमान में 3500 रूपये प्राप्त कर रहें हैं. भाजपा गरीब के करीब सरकार है और आगे भी रहेगी. उन्होंने कहा कि दूसरी ओर कांग्रेस अब गारंटी देकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही हैं.