सीपीआईएम के जुब्बल-कोटखाई से प्रत्याशी विशाल शांगटा का जयराम सरकार पर आरोप
सेब सीजन में बागवानों की समस्याओं पर सरकार ने नहीं दिया ध्यान
सेब खरीद के लिए सरकार द्वारा बनाई कमेटी पर उठाए सवाल
करीब 15 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी सीपीआईएम
डिफिट बीजेपी के लक्ष्य को लेकर चुनाव लड़ेगी सीपीआईएम
सीपीआइएम के टिकट पर विधानसभा चुनावों लड़ेंगे विशाल शांगटा
सेब बहुल क्षेत्रों में सीए स्टोर की कमी का उठाया मसला
किसानों को छोटे सीए स्टोर खोलने की सब्सिडी की राखी मांग
सेब बागवानी का लागत मूल्य बढ़ा, बाजार में नहीं मिल रहे उचित दाम
वर्ष जल संग्रहन के लिए सरकार से आर्थिक सहायता की राखी मांग
शिमला. सीपीआईएम इस बार करीब 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जुब्बल-कोटखाई से पार्टी प्रत्याशी विशाल शांगटा ने कहा कि क्षेत्र में सेब बागवानी और सब्जी उत्पादन लोगों की आर्थिकी का मुख्य आधार है. उन्होंने सरकार पर बागवानों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाया. उन्होंने जुब्बल-कोटखाई में छोटे सीए स्टोर की कमी पर सरकार का ध्यान दिया. विशाल ने सरकार से छोटे सीए स्टोर खोलने की पर सब्सिडी की मांग भी रखी.
इस दौरान सीपीआईएम के पदाधिकारी और शिमला के पूर्व डिप्टी मेयर टिकेंद्र पंवर ने कहा कि सीपीआईएम भाजपा को सत्ता से हटाने के लक्ष्य को लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी. अगर किसी एक राजनीतिक पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता है तो सीपीआईएम कांग्रेस का समर्थन करेगी.