सेजिज़ ने विद्यार्थियों के लिए किया नेचर क्विज़ का आयोजन, शहर के 6 स्कूलों के 35 बच्चों ने लिया भाग, मोनाल पब्लिक स्कूल ने झटका पहला स्थान
“पर्यावरण की सुरक्षा” “फूल-पौधों की जानकारी” इन दो विषयों पर सेजिज़ संस्था समय -समय पर शहरवासियों को नेचर वाॅक ,पुष्प मेला, एग्जिबिशन और नेचर क्विज़ के माध्यम से जागरूक करती रहती है। इस मुहिम के अन्तर्गत आज डीएवी स्कूल न्यू शिमला में बच्चों को विभिन्न प्रकार के पौधों फूलों से परिचित और पर्यावरण के प्रति जागरूक कराने हेतु एक नेचर क्विज़ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रश्नावली को विभिन्न भागों में बांटा गया जिसमें अपने शहर, राज्य ,देश और विदेश में पाए जाने वाले विभिन्न प्रजाति के फूल व पौधों के बारे में और वहां की भौगोलिक स्थिति, सौंदर्य के विषय में प्रश्न पूछे गए। ये प्रतियोगिता तीन रांउड की थी। अन्तिम रेपिड फायर राउंड में प्रतिभागियों ने 1 मिनट में 7प्रश्नों का उत्तर दिए।
फील्ड माइकोलॉजिस्ट और सस्टेनेबल एजुकेटर श्रेया गुप्ता ने सभी को मशरूम की विभिन्न प्रजातियों की पहचान एवं उनके पारिस्थितिक तंत्र के बारे में जानकारी दी।
क्विज कॉम्पिटिशन में शिमला शहर के 6 स्कूलों के 35 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें ऑकलैंड हाउस स्कूल ब्वॉयज़,ऑकलैंड हाउस स्कूल गर्ल्स, आईवी इंटरनेशनल स्कूल, मोनाल पब्लिक स्कूल, डी ए वी पब्लिक स्कूल न्यू शिमला एवं गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोर्टमोर शामिल था।
प्रतियोगिता में मोनाल पबलिक स्कूल पहले स्थान पर रहा जब्कि डीएवी न्यू शिमला ने दूसरा और आई वी इंटरनेशनल स्कूल तीसरे स्थान पर रहा।
इस मौके पर सेजिज़ के सीनियर सदस्य अजीत बुशेल ने विजेताओं को पर्यावरण पर आधारित किताबें भी वितरित की और विजेताओं को बधाई देकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।