शिमला में हुई हिमाचल कांग्रेस की बैठक
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने की बैठक की अध्यक्षता
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए सिंगल लाइन प्रस्ताव पारित
प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सोनिया गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए किया अधिकृत
- सोनिया गांधी जो फैसला लेंगी, वह हिमाचल कांग्रेस को होगा मंजूर
बैठक में ARO शमीमा रैना भी रहीं मौजूद
सोमवार को हिमाचल कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को चुनने के लिए मौजूदा कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अधिकृत किया गया. हिमाचल कांग्रेस की बैठक में सिंगल लाइन प्रस्ताव पारित किया. इस प्रस्ताव में सोनिया गांधी को अधिकार दिया गया कि वह जिस भी व्यक्ति को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए चुनेंगी, वह हिमाचल कांग्रेस को मंजूर होगा. इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सहायक चुनाव अधिकारी शमीमा रैना भी मौजूद रहीं.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक के बाद अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि सर्वसम्मति के साथ यह निर्णय लिया गया कि सोनिया गांधी जिसे भी अध्यक्ष बनाना चाहे, हिमाचल कांग्रेस को मंजूर होगा. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी कांग्रेस पार्टी की नेता हैं और ऐसे में कांग्रेस ने उन्हें यह अधिकार दिया है.
वहीं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से एसिटेंट रिटर्निंग ऑफिसर शमीमा रैना ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों ने एकमत से जा रहा है कि सोनिया गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन करें. उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट होकर सोनिया गांधी का समर्थन कर रही है