कोरोना की चौथी वेव की आशंका के चलते प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव के निर्देश अनुसार प्रदेश के सभी अस्पतालों में मोक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसके अस्पतालों के पास कितने प्रबन्ध है, कोरोना की पिछली वेव में क्या सुविधाएं मिली इन सभी प्रबन्धों का जायजा लिया गया ताकि कोरोना की संभावित वेव से निपटने को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो सकें.
हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में कोरोना को लेकर हुई मॉकड्रिल
व्यवस्थाओ का लिया जायजा
IGMC के MS ने कहा कि आज स्वास्थ्य सचिव के निर्देश अनुसार स्वास्थ्य व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया
व्यवस्थाओं को रिव्यू किया गया
15-20 दिन के बाद नई कोरोना की नई वेव आने की संभावना है, ऐसे में व्यवस्थाओं को जायजा लिया गया
पिछली 3 वेव के अंदर सुविधाओं को बनाया गया था जिसे आज रीचेक किया गया है, IGMC ऐसा अस्पताल है जहां प्रदेश के हर कोने से मरीज आते है, इसलिए उचित प्रबंध होना आवश्यक है
मेडिकल, वेंटिलेटर, ट्रेन स्टाफ, ऑक्सीजन हमारे पास कितनी प्रयाप्त संख्या में है
कोरोना को लेकर IGMC प्रशासन तैयार है, पूरी तैयारी है, और स्वास्थ्य व्यवस्था को जायज लेकर प्रदेश सरकार को भेज दिया गया है, और ऑनलाइन पोर्टल पर भी डेटा अपलोड कर दिया गया है
पहले 3 वेव में भी IGMC प्रशासन ने बखूबी कार्य किया है लोगों को बेहतरिन सुविधाएं दी गयी है, और आने स्थितियों के लिए भी प्रशासन तैयार है.
प्रिकॉशनरी igmc आने वाले सभी लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, और सेनिटाइजर का उपयोग करें ये अनुरोध कर रहें है.