Latest Posts

हिमाचल कांग्रेस के प्रशासनिक महासचिव यशवंत छाजटा ने किया आवेदन, कहा- शिमला से बीते 15 साल से हो रही हार का सूखा करेंगे खत्म

 

हिमाचल कांग्रेस के प्रशासनिक महासचिव यशवंत छाजटा ने किया आवेदन, कहा- शिमला से बीते 15 साल से हो रही हार का सूखा करेंगे खत्म

हिमाचल कांग्रेस के सभी सदस्यों से विधानसभा क्षेत्रों के आवेदन मांगा है. वीरवार को हिमाचल कांग्रेस के प्रशासनिक महासचिव यशवंत छाजटा ने शिमला शहर विधानसभा सीट से टिकट के लिए आवेदन किया.

हिमाचल कांग्रेस के प्रशासनिक महासचिव यशवंत छाजटा ने कहा कि वे बीते करीब 40 साल से पार्टी की पूर्ण निष्ठा के साथ सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने टिकट के लिए आवेदन किया है. छाजटा ने कहा कि पार्टी निश्चित रूप से उन पर विश्वास जताएगी. उन्होंने कहा कि बीते 15 साल से भले ही कांग्रेस पार्टी चुनाव हार रही हो, लेकिन इस बार हर हाल में कांग्रेस पार्टी जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि बीते चुनावों में कांग्रेस पार्टी कुछ गलती करते आ रही थी, लेकिन इस बार भी गलती नहीं दोहराई जाएगी. सभी लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने दावा किया कि शिमला शहर की सीट इस बार कांग्रेस पार्टी ही जीतेगी.