हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर अर्पित की श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री का हिमाचल प्रदेश से बताया खास नाता
ऐतिहासिक रिज मैदान पर ही इंदिरा गांधी ने की थी हिमाचल को पूर्ण राज्य देने की घोषणा
देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 38 वीं पुण्यतिथि के मौके पर हिमाचल कांग्रेस प्रभारी और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने इंदिरा गांधी को याद किया. शिमला स्थित के ऐतिहासिक रिज मैदान पर स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर राजीव शुक्ला ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कई अन्य नेता भी मौजूद रहे. इससे पहले आज हिमाचल कांग्रेस का कोई नेता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करने नहीं पहुंचा था.
हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश के लिए बलिदान दिया. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी सशक्त और मजबूत नेतृत्व का जीता-जागता उदाहरण थी. राजीव शुक्ला ने इंदिरा गांधी के हिमाचल प्रदेश से विशेष नाते को भी याद किया. उन्होंने कहा कि इसी ऐतिहासिक रिज मैदान से इंदिरा गांधी ने हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की घोषणा की थी. शुक्ला ने कहा कि इंदिरा गांधी और पूरे गांधी परिवार का हिमाचल प्रदेश और पहाड़ी राज्यों से विशेष लगाव है.