हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियां बर्फ से सफ़ेद, तापमान में भारी गिरावट, शीतलहर की चपेट में पहाड़ी प्रदेश.
,हिमाचल प्रदेश में मौसम बदल गया है. पहाड़ी प्रदेश के सभी इलाकों में बारिश हो रही है. लाहौल स्पीति के लोसर में ताजा बर्फबारी हुई है. कांगड़ा की धौलाधार की पहाड़ियां भी अक्टूबर माह में ही बर्फबारी से सफेद हो गई है. बर्फबारी से कोक्सर लोसर काजा राजमार्ग (NH-505) वाहनों की गतिविधि के लिए बन्द हो गया है. समूचे हिमाचल में हो रही बारिश व ऊँची चोटियों में बर्फबारी से समूचा प्रदेश शीत लहर की चपेट में आ गया है.
मौसम केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया की हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा व कांगड़ा की धौलाधार की चोटियों में बर्फबारी हुई है. हिमाचल में बर्फबारी व बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई है. पिछले 24 घंटे के दौरान तापमान तीन से चार डिग्री तक गिरे हैं. सबसे कम तापमान केलांग का 3.0 डिग्री सेल्सियस रहा है. शिमला का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री रहा. उन्होंने बताया की पश्चमी विक्षोव का असर आज तक ही है. कल से मौसम साफ हो जायेगा.