Latest Posts

हिमाचल प्रदेश में भाजपा का ऑपरेशन लॉट्स नहीं होगा कामयाब प्रदेश में कांग्रेस बहुमत से बनाएगी सरकार

 

हिमाचल प्रदेश में भाजपा का ऑपरेशन लॉट्स नहीं होगा कामयाब प्रदेश में कांग्रेस बहुमत से बनाएगी सरकार

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की मतों की गणना के लिए चंद घंटे रह गए हैं और भाजपा कांग्रेस दोनों ही दल अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। कांग्रेस को हॉर्स ट्रेडिंग का डर सता रहा है लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में भाजपा का ऑपरेशन लोटस कामयाब ना होने का दावा किया है कुलदीप राठौर ने कहा कि जिस तरह से भाजपा द्वारा कई राज्यों में चोर दरवाजे से लोकतंत्र की हत्या करते हुए अपनी सरकारें बनाई है वह मॉडल हिमाचल में चलने वाला नहीं है हिमाचल में भाजपा का ऑपरेशन लॉट्स पूरी तरह से फेल होगा और यहां पर कांग्रेस के विधायक किसी भी दबाव में आने वाले नहीं है कांग्रेस एकजुट है और प्रदेश में बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जिस तरह से उपचुनाव में कांग्रेस ने चारों सीटों पर जीत दर्ज की थी उसी तर्ज पर इन विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस भाजपा को प्रदेश की जनता सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।
वही कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर फैसला कांग्रेस आलाकमान लेगी प्रदेश कांग्रेस में मुख्यमंत्री को लेकर कोई भी खींचतान नहीं है जो भी फैसला कांग्रेस आलाकमान द्वारा किया जाएगा वह सभी विधायकों के लिए सर्वमान्य होगा ।