हिमाचल भाजपा प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक, राजीव बिंदल ने की बैठक की अध्यक्षता
शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा लगातार एक्टिव मोड में नजर आ रही है. बीजेपी मिशन रिपीट के दावे को पूरा करने के लिए लगातार बैठकर कर रही है. वीरवार को हिमाचल भाजपा प्रदेश कार्यालय दीप कमल में हिमाचल प्रदेश चुनाव समय प्रबंधन समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने की. इस बैठक में प्रबंधन समिति की सभी उप समितियों के प्रमुख ने भी भाग लिया.
इस दौरान राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करने वाले डिजिटल रथ को आम जनता तक पहुंचाने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है. साथ ही विजन डॉक्यूमेंट के लिए भी जमीनी स्तर पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जनता का जबरदस्त सहयोग मिल रहा है. साथ ही उन्होंने 5 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर दौरे को सफल करार दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे से आम जनता में जोश देखने को मिला.