Latest Posts

हिमाचल में तबाही की बारिश, एक की मौत, 4 के बाढ़ में बहने की खबर, कई सड़कें बन्द.

हिमाचल में तबाही की बारिश, एक की मौत, 4 के बाढ़ में बहने की खबर, कई सड़कें बन्द.

शिमला:-हिमाचल में बीती रात से हो रही जोरदार बारिश ने प्रदेश में भारी तबाही मचाई है. कई जगह भूस्खलन, बाढ़, व बादल फटने से भारी काफी नुकसान हुआ है. शिमला के ढली में भूस्खलन की चपेट में आने से तम्बू में सो रही एक युवती की मौत जबकि दो घायल हो गई हैं. शिमला में अभी भी बारिश का दौर जारी है.

जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के चोज नाला में बादल फटने की खबर है जहाँ आई बाढ़ से 3 मकानों व 2 कैंपिंग साईट बहने के साथ 4 लोगों के बहने की सूचना है. उधर झाकड़ी के समीप ब्रोनी खड्ड के पास,भूस्खलन होने से NH-5 आज सुबह से बंद है जिसकी वजह से किन्नौर से संपर्क कट गया है।