Latest Posts

हिमाचल युवा कांग्रेस में सामूहिक इस्तीफे की सुगबुगाहट, युवा नेताओं की अनदेखी के आरोप

हिमाचल युवा कांग्रेस में सामूहिक इस्तीफे की सुगबुगाहट, युवा नेताओं की अनदेखी के आरोप

शिमला: हिमाचल युवा कांग्रेस टिकट आवंटन में युवा नेताओं की अनदेखी को लेकर नाराज नजर आ रही है. हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रशासनिक महासचिव जयवर्धन खुराना ने प्रेस नोट जारी कर युवा कांग्रेस के नेताओं की अनदेखी के आरोप लगाए हैं. साथ ही आलाकमान को यह भी चेताया है कि अगर पार्टी नहीं यह रवैया नहीं बदला, तो यूथ कांग्रेस ब्लॉक और जिला स्तर पर सामूहिक इस्तीफा तक दे सकती है.

हिमाचल युवा कांग्रेस प्रशासनिक महासचिव जयवर्धन खुराना ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस अपने कुछ नेताओं को विधानसभा में देखना चाहती है, लेकिन पार्टी गैर राजनीतिक परिवार से संबंधित कार्यकर्ताओं को टिकट देने के मूड में नजर नहीं आ रही. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी का यही रवैया रहा, तो कांग्रेस को आने वाले चुनाव में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा से जुड़े हुए हैं, लेकिन अगर आलाकमान बात नहीं मानता है तो यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं.

हिमाचल युवा कांग्रेस प्रशासनिक महासचिव जयवर्धन खुराना ने स्पष्ट किया है कि कार्यकर्ताओं को केंद्रीय आलाकमान से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन हिमाचल प्रदेश कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व युवा नेताओं की अनदेखी कर रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, प्रभारी कृष्णा अलावरु ने केंद्रीय चुनाव समिति तक युवा नेताओं के बाद पहुंचाई, लेकिन प्रदेश नेतृत्व इस विषय को लेकर संजीदा नहीं है.