Latest Posts

हिमाचल सरकार ने बदले 3 IPS और 4 HPPS अधिकारी, अब दिवाकर शर्मा होंगे SP बिलासपुर

हिमाचल सरकार ने बदले 3 IPS और 4 HPPS अधिकारी, अब दिवाकर शर्मा होंगे SP बिलासपुर

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने 3 IPS और HPPS अधिकारी के तबादले किए हैं. सौम्या सांबशिवन को दूसरी रिजर्व बटालियन की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा दिवाकर शर्मा को एसपी बिलासपुर को बनाया गया है. SR राणा को चौथी रिजर्व बटालियन की कमान देने के साथ मनमोहन सिंह को ASP मंडी, राजकुमार को ASP एंटी करप्शन ब्यूरो मंडी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, प्रताप सिंह को पुलिस इंस्टिट्यूट कांगड़ा में डीएसपी की जिम्मेदारी और संदीप शर्मा को दाड़लाघाट में सब डिवीजन अफसर का जिम्मा सौंपा गया है.