15 सितम्बर से चारों संसदीय क्षेत्रों में होगा क्रमिक अनशन,OPS बहाल नहीं की तो सरकार को भुगतान पड़ेगा खामियाजा.
शिमला :हिमाचल के न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी अब आर – पार की लड़ाई के मूड में हैं । पुरानी पेंशन की बहाली के लिए कर्मचारी दो सप्ताह से शिमला में क्रमिक अनशन पर बैठे हैं । NPS कर्मचारी संघ ने आज ऐलान किया कि 15 सितम्बर से अब शिमला के बाद मंडी , कांगड़ा और हमीरपुर में भी क्रमिक अनशन शुरू होगा NPS संघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने बताया कि एक सितम्बर को लंच अवकाश के दौरान कर्मचारी अपने – अपने कार्यालय में गेट मीटिंग करेंगे और आंदोलन की आगामी रणनीति को लेकर विचार विमर्श करेंगे । 15 सितम्बर से चारों संसदीय क्षेत्रों में क्रमिक अनशन आरंभ करेंगे । फिर भी पेंशन बहाल नहीं की गई तो प्रत्येक जिला , ब्लॉक व विधानसभा स्तर पर अनशन शुरू करने को लेकर भी विचार करेंगे । NPS कर्मचारी इसके बाद घर – घर जाकर जनता को बताएंगे कि नेता किस तरह से कर्मचारियों के लोकतांत्रिक अधिकार उनसे छीन रहे हैं और खुद पेंशन ले रहे हैं । NPS की पेंशन बंद करके सरकार ने न केवल कर्मचारियों से छलावा किया , बल्कि उनसे काटे जाने वाला पैसा निजी कंपनियों पर भी लुटाया जा रहा है ।
प्रदीप ठाकुर ने कहा कि दो अक्तूबर को NPS कर्मचारी प्रदेश में बहुत बड़ा कार्यक्रम करेंगे । इससे पहले उन्होंने सरकार से OPS बहाल करने का आग्रह किया है । यदि ऐसा नहीं किया गया तो कर्मचारियों को आगामी विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल के विरोध में खड़ा होना पड़ेगा । 13 अगस्त से शिमला में अनशन पर बैठे हैं कर्मचारी NPS कर्मचारियों ने मानसून सत्र के दौरान 13 अगस्त को विधानसभा का घेराव किया था । इसी दिन से शिमला में कर्मचारी क्रमिक अनशन बैठे हुए हैं । इनका आरोप है कि अब तक सरकार ने कर्मचारियों की सुध तक नहीं ली है ।