स्टेट लाइब्रेरी का समय बढ़ने से छात्रों को सुविधा – मुख्यमंत्री का जताया आभार कहा लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर भटक रहे थे छात्र ।
– राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर स्टेट लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारियां कर रहे छात्रों कि हमेशा भी लगी रहती है इस लाइब्रेरी से छात्रों को अपनी तैयारी में बहुत मदद मिलती है जिसके चलते लंबे समय से यह छात्र लाइब्रेरी के समय बढ़ाने के साथ ही अन्य सुविधाओं को लिए भी अपनी मांग उठा रहे थे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलकर इन छात्रों ने जब अपनी मांगों को उठाया तुम मुख्यमंत्री ने तुरंत कार्यवाही करते हुए इस लाइब्रेरी का खुलने का समय बढ़ाया लाइब्रेरी में पढ़ने वाले छात्र इससे लाभान्वित हो रहे हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया है ।
रिज मैदान स्थित स्टेट लाइब्रेरी में काफी संख्या में विद्यार्थी हर रोज पहुंचते हैं और इस लाइब्रेरी से उन्हें अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काफी मदद भी मिलती है ऐसे में लाइब्रेरी के समय में बढ़ोतरी होने से छात्रों को सुविधा मिली है और यह छात्र इसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जता रहे हैं । छात्रों ने बताया कि यह लाइब्रेरी उनकी पढ़ाई में काफी मददगार साबित होती हैं जिसके चलते वे नियमित रूप से यहां आकर पढ़ाई करते हैं छात्रों से बातचीत में उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी में समय बढ़ाने को लेकर काफी समय से इन्होंने अपनी मांग उठाई थी जो कहीं भी पूरी होती नजर नहीं आ रही थी इसी प्रकार के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से मिलने गए थे और उनके समक्ष अपनी मांगों को रखा था जिसमें से समय सीमा को बढ़ाने का निर्णय तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया इससे छात्रों को लाभ हुआ है वही छात्रों को उम्मीद है किसी प्रकार से लाइब्रेरी में इंटरनेट सिग्नल बाथरूम और सिक्योरिटी जैसी समस्याओं पर भी जल्द ही कदम उठाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक छात्रों को इस लाइब्रेरी से बेहतर सुविधा मिले ।
स्टेट लाइब्रेरी का समय बढ़ने से छात्रों को सुविधा – मुख्यमंत्री का जताया आभार कहा लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर भटक रहे थे छात्र ।
