432 दिन बाद करुणामूलक संघ का क्रमिक अनशन खत्म
सरकार ने कुछ माना, कुछ मांगें रह गई अधूरी
– हिमाचल प्रदेश के इतिहास में संभवत: सबसे लंबे समय तक चली क्रमिक अनशन 432 दिन बाद खत्म हो गई. करुणामूलक आश्रित संघ ने क्लास सी और क्लास दो में करुणामूलक आधार पर भर्तियों की मांग को लेकर अनशन शुरू की थी. सरकार ने करुणामूलक आश्रितों के लिए क्लास डी में भर्ती को मंजूरी तो दी, लेकिन क्लास सी में भर्ती की मांग अभी अधूरी ही है. बावजूद इसके करुणामूलक संघ ने अब क्रमिक अनशन खत्म करने का फैसला ले लिया है.
करुणामूलक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि सरकार ने क्लास डी में करुणामूलक आश्रितों की भर्ती को अनुमति दे दी है, लेकिन क्लास सी में भर्ती अभी भी लंबित है. उन्होंने कहा कि सरकार ने क्लास सी में भर्ती करने से इनकार कर दिया है. ऐसे में अब करुणामूलक संघ के लोगों ने क्रमिक अनशन को खत्म करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि अभी भी उन्हें उम्मीद है कि सरकार चुनाव के बाद एक बार फिर क्लास सी में भर्ती को लेकर विचार करेगी, ताकि करुणामूलक आश्रितों को राहत दी जा सके.